Patna News: दिवाली से पहले पटना वासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर शुरू होगी सिटी बस सेवा
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में दीपावली से पहले पटनावासियों को पटना नगर बस सेवा की सौगात मिलने वाले है. जो कि अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर चलेगी. इस नगर बस सेवा के माध्यम से लोग ट्रैफिक जाम मुक्त यात्रा करने के साथ सफर के दौरान गंगा नदी के खूबसूरत दृश्य का भी आनंद उठा सकेंगे.
City Bus Service in Patna News: राजधानी पटना में दीपावली से पहले पटनावासियों को अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सिटी बस सेवा की सौगात मिलने वाली है. अटल पथ और गंगा पथ पर जल्द सिटी बस सेवा का परिचालन शुरू होने वाला है. यहां से रोज सिटी बसें कंगनघाट से आर ब्लॉक तक चलेगा.
ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति
इन बसों से यात्रा करने पर लोगों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी साथ में लोगों को सफर के दौरान गंगा नदी के खूबसूरत नजारे को भी देखने का आनंद मिलेंगे. अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक सिटी बसों का परिचालन जल्द शुरू होने वाला है, कंगन घाट से आर ब्लॉक तक रोज अप एंड डाउन में बसों का परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आशा ने जबरदस्ती बच्ची को लगाया टीका, बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
कंगन घाट से आर ब्लॉक (अप) वाया- गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालीन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलीपुत्र, इन्द्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी, पुनाई चक, मोहनपुर संप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़ और आर ब्लॉक.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा की तैयारी में जुटी पटना जिला प्रशासन, बनाई 21 टीम, खतरनाक घाटों पर लगा बोर्ड
आर ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया - दारोगा राय पथ मोड़, मोहनपुर संप हाउस, पुनाईचक, एसके पुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालिन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट और कंगन घाट.
इनपुट - सन्नी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!