Trains Cancelled: बिहार से हैदराबाद, बेंगलुरु और सिकंदराबाद की 31 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Trains Cancelled News: भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य के तहत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह मार्ग पर चौथी लाइन और नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) काम शुरू होने के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ECR) से चलने वाली या गुजरने वाली 31 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
Trains Cancelled: अगर आप बिहार से दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रहे हैं तो रुकए जरा! ध्यान दीजिए, क्योंकि पटना से हैदराबाद, बेंगलुरु और सिकंदराबाद जाने वाली 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड पर एनआई के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट- बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के हेतु प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द और रूट परिवर्तन और रि-शिड्यूलिंग किया गया है.