Patna: बिहार में अगले कुछ दिनों में पटना स्मार्ट सिटी की एक और परियोजना की शुरुआत हो सकती है. दरअसल, अदालतगंज लेक एरिया डेवलपमेंट के तहत सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अदालतगंज लेक एरिया डेवलपमेंट के तहत तालाब के बीच में ही लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है. कुछ दिन पहले लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन का ट्रायल किया गया और ये सफल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अदालतगंज लेक एरिया डेवलपमेंट के तहत अब बेहद ही कम काम बाकी है और इसे पूरा किया जा रहा है. कुछ दिन पहले पटना स्मार्ट सिटी के एमडी हिमांशु शर्मा ने इसका दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने म्यूजिक फाउंटेन और लेजर शो की तकनीकी जानकारी लेकर इसका ट्रायल भी देखा.


बता दें कि अदालगंज तालाब पटना के मशहूर आयकर गोलंबर से थोड़ी दूरी पर मौजूद है लिहाजा यहां सैर सपाटे पर जाने वाले लोगों को यहां एक और मनोरंजन की जगह मिलने जा रही है. हालांकि, इस परियोजना को अप्रैल 2020 में ही पूरा होना था लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हुई.


ये भी पढ़ें- 30-40 हजार का इंवेस्टमेंट और लाखों की आमदनी, बिहार में ऐसे बंपर कमाई कर रहे युवा


एक नजर अदालतगंज लेक एरिया डेवलपमेंट परियोजना पर


  • तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, मास्ट लाइट लगाई गई है. इसके साथ ही पाथ-वे (Path-way) का निर्माण किया गया है.

  • तालाब में म्यूजिकल फांउटेन लगाए गए हैं. संगीत के साथ फव्वारे का पानी काफी ऊंचाई तक जाएगा.

  • तालाब में बोटिंग की सुविधा भी सैलानियों को दी जाएगी.

  • खान पान के इंतजाम के लिए फूड स्टॉल और कैंटीन भी बनाए जा रहे हैं.

  • पुराने पड़ चुके इस तालाब को पहले गहरा किया गया और फिर इसकी घेराबंदी की गई.

  • तालाब से सटे घाटों का निर्माण किया गया है.

  • तालाब में पानी कम होने पर बाहर से पानी की सप्लाई तालाब में होगी.

  • शाम में सैलानियों के लिए लेजर शो के भी इंतजाम होंगे.

  • सैलानियों के लिए ओपन थियेटर की भी सुविधा होगी. 


गौरतलब है कि अदालतगंज लेक एरिया डेवलपमेंट पर अप्रैल 2019 में काम शुरू हुआ और इसे अप्रैल 2020 में पूरा किया जाना था. लॉकडाउन, कोरोना की वजह से प्रोजेक्ट पूरा करने में थोड़ी देरी हुई. पूरी परियोजना पर लागत की राशि 9 करोड़ 84 तय की गई है.