पटनावासी फरवरी से भरेंगे फर्राटा, अशोक राजपथ डबल डेकर फ्लाईओवर स्वागत के लिए तैयार!
बिहार के पटना शहर को जल्द ही एक नया डबल-डेकर फ्लाईओवर मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसे आम जनता के लिए फरवरी 2025 में खोले जाने की संभावना है. इसके खुल जाने के बाद अत्यधिक भीड़भाड़ वाले अशोक राजपथ पर ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा.
डबल-डेकर फ्लाईओवर
बिहार के पटना शहर को जल्द ही एक नया डबल-डेकर फ्लाईओवर मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसे आम जनता के लिए फरवरी 2025 में खोले जाने की संभावना है. इसके खुल जाने के बाद अत्यधिक भीड़भाड़ वाले अशोक राजपथ पर ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा. खास बात यह है कि यह दो लेन वाला डबल-डेकर फ्लाईओवर गांधी मैदान को एनआईटी (NIT) से जोड़ेगा.
कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक
अशोक राजपथ डबल डेकर एलिवेटेड रोड का फाउंडेशन वर्क 93 प्रतिशत पूरा हो गया है. फरवरी में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा और लोग कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक ऊपर ऊपर आ जा सकेंगे. पहले तल का इस्तेमाल साइंस कॉलेज से गांधी मैदान (Science College to Gandhi Maidan) की ओर आने के लिए और दूसरे तल का उपयोग गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की ओर जाने के लिए किया जाएगा.
पीएमसीएच में 6 6 स्पैन के माध्यम से मल्टीलेबल पार्किंग को कनेक्टिविटी
पुल (Ashok Rajpath double decker flyover) की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है, जिसमें 660 मीटर स्पैन चढ़ाने का काम बचा है. दोनों तल पर कुल 60-60 स्पैन हैं, जिसमें से 40 40 चढ़ाए जा चुके हैं. पीएमसीएच में 6 6 स्पैन के माध्यम से मल्टीलेबल पार्किंग को कनेक्टिविटी देनी.
इसपर 422 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान
अशोक राजपथ डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Ashok Rajpath double decker flyover) का फाउंडेशन वर्क 93 प्रतिशत, सब स्ट्रक्चर 83 प्रतिशत, सुपर स्ट्रक्चर 53 प्रतिशत और एप्रोच कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो गया है. अशोक राजपथ पर बन रहा डबल डेकर ब्रिज पटना का मेगा प्रोजेक्ट है. इसकी शुरुआत सितंबर 2021 में हुई थी. इसपर 422 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
आशोक राजपथ डबल-डेकर फ्लाईओवर (Ashok Rajpath double decker flyover) से ट्रैफिक जाम कम होने और यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. यह पीएमसीएच में प्रस्तावित मल्टी-लेवल कार पार्किंग सुविधा और कृष्णा घाट के माध्यम से जेपी गंगा पथ से भी जुड़ेगा.
विशेषताएं जानिए
अशोक राजपथ डबल डेकर फ्लाईओवर में दो टियर होंगे, पहला टियर पटना कॉलेज को बीएन कॉलेज से जोड़ेगा और दूसरा टियर कारगिल चौक को साइंस कॉलेज से जोड़ेगा. दोनों टियर में एकतरफा यातायात के लिए 7.5 मीटर चौड़े कैरिजवे होंगे.
बिहार में दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2021 में डबल डेकर फ्लाईओवर परियोजना की आधारशिला रखी थी. दिलचस्प बात यह है कि यह छपरा के बाद बिहार में दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार