Bagmati Express Accident: रेलवे ट्रैक पर बिखरे कोच, यात्रियों की चीख-पुकार, बागमती ट्रेन हादसे की देखें तस्वीरें
Bagmati Express Accident: इस हादसे में अभी तक किसी के भी मरने की खबर नहीं मिली है. हालांकि, करीब 50 से 100 यात्रियों की घायल होने की जानकारी मिल रही है. राहत व बचाव कार्य देररात से ही जारी है.
चेन्नई में कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बताया जा रहा है कि बागमती एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय लूप लाइन में चली गई और वहां पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
टक्कर के बाद दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे ट्रेन में आग लग गई.
इस हादसे के बाद तमाम ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि आठ ट्रेनों का रूट बदला गया है.
हादसे के बाद देररात से ही राहत व बचाव कार्य जारी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है.
ट्रेन में सवार यात्रियों को लेकर दूसरी ट्रेन तिरुवल्लूर से दरभंगा के लिए रवाना हो चुकी है.
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हमें प्राप्त हुई.
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.
वहीं घायलों का चेन्नै के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है.
दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 044-25354151 और 044-24354995 जारी किए हैं.