bal vivah mukt jharkhand : `बाल विवाह से मुक्त होगा झारखंड! 24 जिलों में निकला मशाल जुलूस

bal vivah mukt jharkhand : इस महाजुटता के अंतर्गत लोगों ने जाति-धर्म को भूलकर बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे के लिए शपथ ली. रांची, कोडरमा, धनबाद, खूंटी, गोड्डा, लातेहार, साहेबगंज, बोकारो, चतरा और दुमका जिलों में भी लोगों ने इस अभियान में भाग लिया.

पुष्पेंद्र कुमार Tue, 17 Oct 2023-6:27 pm,
1/6

Bal Vivah

यह अभियान बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होने का उदाहरण है और सरकार के मार्गदर्शन के साथ चल रहा है.

 

2/6

Took Out a Procession

महिलाओं के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया और उन्होंने बच्चों के बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली.

 

3/6

Child Marriage Free Campaign

इस अभियान के तहत रांची, कोडरमा, धनबाद, खूंटी, गोड्डा, लातेहार, साहेबगंज, बोकारो, चतरा और दुमका जिलों में भी लोगों ने भाग लिया.

 

4/6

Circumstances

झारखंड सहित कई राज्यों ने विभिन्न विभागों और हितधारकों को पत्र लिख कर बाल विवाह के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेने के लिए कहा था.

 

5/6

Child Marriage

बच्चों से लेकर बाल विवाह की पीड़ित महिलाओं तक करोड़ों लोगों ने 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' से जुड़कर शपथ ली.

 

6/6

Campaign For Bal Vivah

यूनीसेफ के अनुमान के अनुसार बच्चों के लिए बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई के बिना, 2050 तक देश में बच्चियों को इस समस्या से बचाना मुश्किल हो सकता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link