बिहार में छाया सीजन का पहला कोहरा, मौसम हुआ गुलाबी, आप भी कर लीजिए दीदार
बिहार में इस साल का पहला कोहरा छा गया. 3 नवंबर को पहली बार देखने को मिला. घना कोहरा होने की वजह से मौसम ठंड हो गया है. मौसम पूरी तरह से गुलाबी हो गया है. लोग कोहरे का आंनद ले रहे हैं. आज का मौसम से ऐसा लग रहा है, जैसे बिहार के कई स्थानों पर शिमला का मौसम आ गया है.
बिहार में इस साल का पहला कोहरा छा गया. 3 नवंबर को पहली बार देखने को मिला. घना कोहरा होने की वजह से मौसम ठंड हो गया है. मौसम पूरी तरह से गुलाबी हो गया है. लोग कोहरे का आंनद ले रहे हैं.
कई स्थानों पर शिमला जैसा मौसम
आज का मौसम से ऐसा लग रहा है, जैसे बिहार के कई स्थानों पर शिमला जैसा मौसम आ गया है. सीजन का घना कोहरा बहुत ही सुहावना लग रहा है. हालांकि कोहरा घना होने की वजह से पेड़-पौधे नजर नहीं आ रहे हैं.
पारा लगातार गिरता जा रहा
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कोहरा कितना घना है. कोहरा घना और 3 नवंबर, 2024 दिन रविवार की सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर पारा 19 सेल्सियस नजर आ रहा है. पारा लगातार गिरता जा रहा है.
लोग घर से बाहर निकाल कर आनंद ले रहे हैं
इस कोहरे के अचानक आ जाने से बिहार के मौसम में बदलाव हुआ है और ठंड लग रहा है. इस कोहरे के बीच लोग घर से बाहर निकाल कर आनंद ले रहे हैं. लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
यह इस साल का पहला कोहारा
स्थानीय निवासी ने बताया कि मौसम ठंडा हो गया है और कोहरा बहुत ही प्यारा लग रहा है. इस मौसम में हम लोग खूब आनंद ले रहे हैं. यह इस साल का पहला कोहारा है, जो बहुत ही सुखद लग रहा है.
किसान सीजन के पहले कोहरे को लेकर काफी खुश
किसान डब्लू कुमार ने बताया कि कोहरा होने से जमीन में नमी आ जाती है. खेतों में नमी होने फल की बुआई करने में आसानी होती है. किसान सीजन के पहले कोहरे को लेकर काफी खुश हैं.
कोहरा दिन में भी अंधेरा करेगा
बता दें कि सर्दी का मौसम आ गया है. इसलिए अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव भी होगा. जहां कल तक गर्मी पड़ रही थी. अब सर्दी का एहसास होने लगेगा. कोहरा दिन में भी अंधेरा करेगा. मौसम ठंड हो जाएगा.