BPSC Protest: हाथ में तिरंगा, जुबां पर रिएग्जाम, पटना की सड़कों पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का हल्लाबोल

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है और मुख्य परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. इस बीच, प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है. गुरुवार को एक बार फिर BPSC अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया और प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की. दरअसल, गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जुटे और BPSC कार्यालय का घेराव करने निकल पड़े. पुलिस ने छात्रों की इस भीड़ को इनकम टैक्स चौराहे पर रोकने की कोशिश की.

Jan 30, 2025, 17:42 PM IST
1/7

BPSC Protest की शुरूआत

BPSC Protest की शुरूआतBPSC Protest की शुरूआत

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का परिणाम घोषित कर दिया है और अब मुख्य परीक्षा की तैयारी चल रही है. हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन अब भी जारी है.

2/7

पटना में फिर हुआ छात्र प्रदर्शन

पटना में फिर हुआ छात्र प्रदर्शनपटना में फिर हुआ छात्र प्रदर्शन

गुरुवार को पटना की सड़कों पर एक बार फिर बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इन छात्रों का मुख्य उद्देश्य यह है की 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग करना था. प्रदर्शनकारियों ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर एकत्रित होकर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई.

3/7

पुलिस ने छात्रों को रोका

पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस ने छात्रों के हुजूम को रोकने की कोशिश की. हालांकि, कुछ देर तक प्रदर्शन जारी रखने के बाद छात्र वहां से हटकर बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ गए. प्रदर्शन के दौरान कई छात्र तिरंगे झंडे के साथ अपनी मांग को लेकर मार्च कर रहे थे.

4/7

रिएग्जाम की मांग

प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि उनकी मांग सिर्फ पुनर्परीक्षा की है. उनका कहना था कि बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ियां हुई हैं, जिस कारण इस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित की जाए.

5/7

प्रदर्शनकारियों को उच्च न्यायालय से उम्मीद

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यह भी बताया कि शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई पटना उच्च न्यायालय में होने वाली है. उन्हें उम्मीद है कि अदालत का फैसला उनके पक्ष में आएगा और उनकी मांग को माना जाएगा.

6/7

पिछले डेढ़ महीने से चल रहा प्रदर्शन

यह आंदोलन पिछले डेढ़ महीने से पटना के गर्दनीबाग में चल रहा है. पहले भी छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं. इसके बाद कई राजनीतिक दल भी छात्रों की मांगों का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरे थे.

7/7

परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 23 जनवरी को घोषित हुआ था. इस परीक्षा में 21,000 से अधिक उम्मीदवार सफल हुए थे. लेकिन, परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर यह मामला अब पटना उच्च न्यायालय पहुंच चुका है, जहां न्यायालय इस पर सुनवाई करेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link