BPSC Protest: सही चल रहा था आंदोलन, जैसे ही पॉलिटिक्स की एंट्री हुई पिटने लगे छात्र, देखिए एक-एक तस्वीर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद हर गुजरते दिन के साथ गंभीर होता जा रहा है. छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, परीक्षा के प्रश्नों और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर में समानताओं के आरोप लगाए हैं.

शैलेंद्र Dec 31, 2024, 13:55 PM IST
1/7

परीक्षा के प्रश्नों और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर में समानताओं के आरोप

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद हर गुजरते दिन के साथ गंभीर होता जा रहा है. छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, परीक्षा के प्रश्नों और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर में समानताओं के आरोप लगाए हैं. 

2/7

प्रोटेस्ट में पॉलिटिक्स की एंट्री

इसलिए वे परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने और परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए छात्र शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे थे, तभी इनके प्रोटेस्ट में पॉलिटिक्स की एंट्री हो जाती है. इसके बाद फिर छात्रों पर जमकर पुलिस लाठीचार्ज करती है.

3/7

छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गए

प्रदर्शनकारी छात्र 28 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार से पटना के गांधी मैदान में जुटे हुए थे. 29 दिसंबर, 2024 दिन रविवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने शुरू किया. जब छात्र सीएम हाउस का घेरने के लिए आगे बढ़े तो प्रशासन ने डाक बंगला चौराह के पास बैरिकेडिंग करके उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्र बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गए थे.

4/7

पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज

छात्र आगे बढ़ते रहे इनके साथ प्रशांत किशोर भी थे. इसी बीच पुलिस ने जब छात्रों को वापस लौटने को कहा तो विवाद बढ़ गया. इसके बाद पुलिस ने आगे बढ़ रहे छात्रों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया.

5/7

छात्रों को छोड़कर भाग गए थे प्रशांत किशोर, ऐसा है आरोप

पुलिस ने इस दौरान छात्रों को जमकर लाठियों से पीटा. आरोप है कि पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही थी. वहीं, इस दौरान जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भाग गए थे. ऐसा आरोप उन पर लग रहा है. हालांकि, उन्होंने इस पर सफाई दी है.

6/7

शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे छात्र

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें छात्र कर रहे हैं कि छात्रों को पीटवाने का काम सिर्फ़ नेता लोग किया है, छात्र शांतिपूर्ण तरीके से गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. 

7/7

माहौल खराब हुआ और लाठी चलने लगा

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कुछ नेताओं ने छात्रों को कहा कि हम आपके साथ हैं चलिए गांधी मैदान और जब वहां माहौल खराब हुआ और लाठी चलने लगा. ठंड में पानी का बौछार शुरू हुआ तो सब निकल लिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link