Chirag Paswan Meet PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भावुक हुए चिराग पासवान, शेयर की तस्वीरें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद एक भावुक पोस्ट साझा किया. चिराग ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें उनके पिता रामविलास पासवान की याद दिलाई, जिनसे प्रधानमंत्री हर दिवाली पर शुभकामनाएं लेते थे.
Chirag Paswan Meet PM Modi
Chirag Paswan Meet PM Modi: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJP(R)) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने परिवार की तरह बताया और कहा कि वे हमेशा उनके पिता की तरह स्नेह और मार्गदर्शन करते आए हैं.
Chirag Paswan Shares Emotional Post after Meetin PM Modi
चिराग ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया, जिसमें पीएम मोदी ने उन्हें दिवंगत नेता और उनके पिता रामविलास पासवान की याद दिलाई. प्रधानमंत्री ने कहा, "चिराग, आप भी रामविलास भाई की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. वे भी मुझे सपरिवार मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं देने आया करते थे." इस टिप्पणी ने चिराग को भावुक कर दिया.
Chirag Paswan Emotional Post After Meeting Pm Modi
इस भावुक मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने लिखा कि प्रधानमंत्री के यह शब्द उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. चिराग का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा उन्हें पिता की तरह प्यार और स्नेह दिया है, जिससे उन्हें हर बार अपने दिवंगत पिता की उपस्थिति महसूस होती है.
Chirag Paswan meets Pm Modi like Ramvilas Paswan
बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान और प्रधानमंत्री मोदी का बी अच्छा राजनीतिक संबंध था. वे न केवल सरकार में मंत्री पद पर रहे बल्कि वह प्रधानमंत्री के साथ अच्छा समन्वय रखते थे . रामविलास पासवान हर साल दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री से मिलते थे और इस परंपरा को चिराग ने भी आगे बढ़ाने का शुरुआत किया है.
Chirag Paswan Family Wish Pm Modi Happy Diwali
प्रधानमंत्री मोदी ने भी रामविलास पासवान की सार्वजनिक सेवा को सराहा और चिराग को इस परंपरा को बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री के शब्दों ने न केवल चिराग को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें अपने पिता पर गर्व महसूस करने का अवसर भी दिया.