OTT Year Ender: कालीन भईया से लेकर बनराकस तक... 2024 में बिहार के इन कलाकारों ने OTT पर मचाया धमाल
OTT Year Ender: साल 2024 खत्म होने को है. इस साल ओटीटी पर कई ऐसे वेब सीरीज आए जिन्होंने सफलता नए रिकॉर्ड बनाए. वहीं कुछ ऐसे सीरीज भी रहे जो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे. लेकिन इन सभी सीरीज में एक चीज कॉमन देखने को मिली.
बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव से आने वाले पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' ने 2024 में खूब धमाल मचाया. सीरीज के तीसरे सीजन में हालांकि पंकज त्रिपाठी को कम स्क्रीन टाइम मिला लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सीरीज के चौथे पार्ट में उनकी अच्छी खासा रोल होगा.
भोजपुरी,बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार रवि किशन ने 2024 में ओटीटी पर खासा धमाल मचाया. कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज मामला लीगल है को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस सीरीज से रवि किशन ने ये साबित कर दिया कि जरिया चाहे कुछ भी हो लेकिन उनके एक्टिंग की दीवाने हर जगह हैं.
बिहार के भागलपुर से आने वाली फिल्म अभिनेत्री संचिता बसु की वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस सीरीज में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. इस सीरीज में उनके द्वारा किए गए अभिनय की चर्चा बिहार के साथ-साथ मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गई है.
‘पंचायत 3’ में बिनोद का किरदार हर किसी को याद होगा. इस किरदार के मीम भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस किरदार को बिहार के सिवान से आने वाले अशोक पाठक ने निभाया है. इस सीरीज में अशोक के अभिनय की लोग खूब सराहना रहे हैं. अशोक ने विनोद के किरदार को अमर कर दिया.
पंचायत 3 के ही एक और किरदार की खूब चर्चा हुई. इस सीरीज में भूषण कुमार यानी बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा से आते हैं. सीरीज में उनके निगेटिव किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया.