Gold Price: करवाचौथ के लिए खरीदना है सेट तो आज जबरदस्त मौका, लगातार तीसरे दिन गिरे रेट, देखें आज के भाव
Gold Price Today 9th October 2024: आज (9 अक्टूबर) को बिहार की राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने के दाम 7 हजार 105 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 7 हजार 750 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है.
Gold Price Today 9th October 2024
पटना: Gold Price Today 9th October 2024: अक्टूबर का महीना यानी पूरा त्योहारी सीजन है. इसमें दीवाली, धनतेरस के साथ-साथ करवाचौथ का व्रत भी आ रहा है. करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति के लिए व्रत रखती है और पति उन्हें गिफ्ट भी देते है. ऐसे में यदि आप उन्हें गोल्ड का सेट दोगे तो वो बहुत खुश हो जाएंगी.
22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम
जी हां यदि आप करवा चौथ पर गोल्ड का सेट अपनी पत्नी को गिफ्ट करने का सोच रहे है तो इसके लिए आज बहुत अच्छा मौका है. जैसा कि आप जानते ही है कि दीवाली आते-आते सोने के दामों में काफी उछाल आता है. लेकिन लगातार तीन दिन से गोल्ड के रेट गिर रहे है. आज 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम कई शहरों में गिर गए है.
पटना में सोने का भाव
वहीं आज (9 अक्टूबर) को बिहार की राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने के दाम 7 हजार 105 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 7 हजार 750 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है. वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 5 हजार 756 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है.
100 ग्राम सोने का भाव
आज (9 अक्टूबर) को 22 कैरेट 100 ग्राम सोना 7 लाख 10 हजार 500 रुपये बिक रहा है.
आज (9 अक्टूबर) 24 कैरेट 100 ग्राम सोना 7,75,000 रुपये बिक रहा है.
हॉलमार्क जरूर करें चेक
ध्यान रहें कि यदि आप सोने का सेट ले रहे हो तो उस सेट पर कैरेट का हॉलमार्क जरूर चेक करें. हर कैरेट का हॉलमार्क अलग होता है. बिना हॉलमार्क के सेट ना खरीदे. इसी के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता का भी खास ध्यान रखें.
पटना में चांदी के भाव
राजधानी पटना में चांदी के रेट की दरों में थोड़ा बदलाव हुआ है. आज 1 किलो चांदी का रेट 94,900 रुपये है. बिहार के लोग चांदी और सोने के गहने पहनना काफी ज्यादा पसंद करते है. बिहारवासी चांदी को एक बहुमूल्य धातु के रूप में देखते है.