Kadaknath Farming: कड़कनाथ मुर्गे का पालन बना देगा आपको लखपति, बाजार में है ये रेट
Kadaknath Farming: बिहार जिले के बांका में रहने वाले मुकेश के अनुसार कड़कनाथ मुर्गा पालन करके सिर्फ 3 महीने में लाखों की कमाई की जा सकती है. कड़कनाथ मुर्गा बाजार में 800 से 1000 रुपए के बीच बड़े ही आराम से बिक जाता है.
Kadaknath
अगर हम भारत में सबसे अच्छी नस्ल के मुर्गा की बात करें, तो उनमें से कड़कनाथ का नाम सबसे पहले जरूर आता है.
Kadaknath Chicken Farm
बिहार जिले के बांका में रहने वाले मुकेश के अनुसार कड़कनाथ मुर्गा पालन करके सिर्फ 3 महीने में लाखों की कमाई की जा सकती है.
Kadaknath Price
कड़कनाथ मुर्गा बाजार में 800 से 1000 रुपए के बीच बड़े ही आराम से बिक जाता है.
Kadaknath Chicken Farming
मुकेश ने बताया कि कड़कनाथ मुर्गे से अच्छी कमाई करनी है, तो साल में तीन बार पालन करें.
kadaknath chicken
उन्होंने बताया कि कड़कनाथ की बात करें तो यह भारत में एक विशेष प्रकार का मुर्गा है, जिसका रंग और मांस दोनों ही काले होते हैं.
kadaknath chicks
इसमें अन्य मुर्गियों से अधिक बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है.
kadaknath
इस मुर्गे में 2.9% वसा होता है और 100 ग्राम मांस में सिर्फ 59 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है.
kadaknath dish
मुकेश के अनुसार कड़कनाथ मुर्गे की खासियत के कारण हर जगह उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है.