किरण प्रभाकर की नजर काराकाट सीट पर, लोकसभा चुनाव में ठोक सकती हैं दावा
लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. बिहार में भी इस चुनाव के लिए सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है.
समाजसेवी किरण प्रभाकर ने लगता है राजनीति में आने का मन बना लिया है. माना जा रहा है कि वह काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव में दावा ठोक सकती हैं.
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. काराकाट क्षेत्र की बेटी किरण पिछले काफी दिनों से समाजसेवा कर रही हैं.
किरण ने लोगों को लुभाने के लिए हर ब्लॉक में महाविद्यालय, स्पोट्र्स कांप्लेक्स, महिलाओं के लिए हर पंचायत में धार्मिक और प्रशिक्षण केंद्र, जैसे कई काम किए हैं.
इसके अलावा उनके कार्यों में आश्रमों और मंदिरों का सौदर्यीकरण करना और उन्हें विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में तब्दील करना शामिल है.
किरण की सोच यह है कि विक्रमगंज में एयरपोर्ट हो, डेयरी में रेलवे कारखाना खुले, नोखा में एम्स बने. गोह में आईआईटी की स्थापना हो.
इसके अलावा नवीनगर में कौशल विकास केंद्र और ओबरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाए. उन्होंने इसे समृद्धि के 11 संकल्प नाम दिया है.