Makakumbh 2025: महाकुंभ का साइड इफैक्ट बिहार में यहां लगा 70 किमी लंबा महाजाम! कई जिलों में दिख रहा असर

Mahakumbh Side Effect: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का इफेक्ट बिहार में भी देखने को मिल रहा है. महाकुंभ की वजह से उत्तर बिहार इस वक्त ट्रैफिक जाम की समस्या से कराह रहा है. बिहार के कई जिलों में महाजाम लगा हुआ है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

राज मिश्रा Jan 29, 2025, 08:15 AM IST
1/7

बिहार के रोहतास और कैमूर जिलों में भारी जाम की समस्या देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर पर प्रशासन ने बिहार से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है जिसकी वजह से दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर भीषण जाम लग गया है.

2/7

कैमूर जिले के मोहनिया-पटना मोड़ पर भी देखने को मिल रहा है. यहां पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. मोहनिया-पटना मोड़ पर भी जाम की स्थिति है. यहां से रूट को डायवर्ट किया गया है.

3/7

जीटी रोट चंदौली बॉर्डर पर भारी वाहनों का जाना उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. ट्रक चालक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह कई दिनों से यहां पर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जाम के कारण उनको खाने-पीने में भी दिक्कत हो रही है.

4/7

यूपी-बिहार की सीमा कर्मनाशा से लेकर बिहार में रोहतास के शिवसागर खुरमाबाद तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है. जीटी रोड पर पिछले 12 घंटे से भीषण जाम लगा हुआ है. महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन सहित कई इमरजेंसी वाहन जाम में फंसे हुए हैं.

5/7

पटना-हाजीपुर मुख्य रास्ते पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण वाहन चालक और यात्री दोनों परेशान हैं. यह जाम कई किलोमीटर लंबा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों की तबियत भी बिगड़ गई है, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया है.

6/7

वाहन चालक मंजन यादव ने बताया कि वह सोमवार रात 8 बजे से जाम में फंसे हुए हैं, और अब तक रास्ते में ही फंसे हैं. जाम की वजह से उन्हें खाने-पीने में भी काफी दिक्कत हो रही है. अब तक न तो वह नाश्ता कर पाए हैं और न ही अपनी मंजिल तक पहुंच पाए हैं.

7/7

वैशाली जिले के हाजीपुर, महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु के जरिए पटना से जुड़ने वाले मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. छोटी गाड़ियां शहर की गलियों से हाईवे तक तो पहुंच जाती हैं, लेकिन एनएच पर पहुंचते ही जाम में फंस जाती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link