पटना का हार्डिंग पार्क बनेगा और आकर्षक, 22 अलग-अलग जानवरों के आकार में बनी आकृति

बिहार की राजधानी पटना में हार्डिंग पार्क और आकर्षक बनेगा. इसके लिए 22 अलग-अलग जानवरों के आकार में आकृति बनी है. इन आकृतियों की वजह से हार्डिंग पार्क की सुंदरता और बढ़ जाएगी. इसको देखने के लिए सैलानियों की संख्या में इजाफा भी होगा.

Jan 02, 2025, 14:27 PM IST
1/5

पटना का हार्डिंग पार्क और आकर्षक बनेगा

बिहार की राजधानी पटना में हार्डिंग पार्क और आकर्षक बनेगा. इसके लिए 22 अलग-अलग जानवरों के आकार में आकृति बनी है. इन आकृतियों की वजह से हार्डिंग पार्क की सुंदरता और बढ़ जाएगी. इसको देखने के लिए सैलानियों की संख्या में इजाफा भी होगा. 

2/5

छह लाख रुपये से लाई गई टॉपिएरी

दरअसल, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (हार्डिंग पार्क) को और आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग जानवरों की टॉपिएरी (आकृति) लाई गयी है. 22 अलग-अलग जानवरों के आकार में बनी आकृतियों का काम पौधों और झाड़ियों को इनके आकार के तर्ज पर ढालना है. छह लाख रुपये से लाई गई टॉपिएरी में हाथी, जिराफ, शेर, बाघ, भालू, गैंडा, हिरण, डायनासोर आदि जानवरों की आकृतियां शामिल हैं. 

3/5

ट्यूब में पौधों को लगाया जायेगा

चार से 12 फुट की आकृतियों को जल्द ही पार्क के अलग-अलग हिस्सों में चिह्नित कर रखा जायेगा. इसके बाद फिर इसमें ट्यूब में पौधों को लगाया जायेगा और उसके बाद टॉपिएरी में प्लेस किया जायेगा.

4/5

इसी हफ्ते से इसे लगाने का कार्य शुरू होगा

जानकारी के अनुसार, इसी हफ्ते से इसे लगाने का कार्य शुरू होगा. ये पूरा कार्य होने में 6 महीने से लेकर सालभर का वक्त लगेगा. पार्क की देख रेख करने वाले माली का कहना है कि इससे लोगों का झुकाव पार्क की ओर होगा, लोग और ज्यादा संख्या में पार्क में घूमने आएंगे.

5/5

पांच जगहों पर टेंसाइल स्ट्रक्चर तैयार किया गया

हार्डिंग पार्क में कुछ महीने से शेड स्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर भी कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है. इस पार्क में पांच जगहों पर टेंसाइल स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इनमें जिम, चिल्ड्रेन पार्क, बास्केटबॉल ग्राउंड, फुटबॉल और क्रिकेट ग्राउंड शामिल हैं.

रिपोर्ट: निषेद कुमार

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link