Prashant Kishor Bail: BPSC क्वालीफाई कर चुके हैं PK की हारी हुई बाजी पलटने वाले कुमार अमित, ऐसे दिलाई बिना शर्त जमानत

बीते दिन यानी कि कल 6 जनवरी 2025 (दिन- सोमवार) को सभी की नजरें बिहार की राजधानी पटना की ओर रहीं. दिन भर खबरों के केंद्र में रहे प्रशांत किशोर आखिरकार देर शाम पुलिस हिरासत से रिहा हो गए.

शुभम राज Jan 07, 2025, 16:02 PM IST
1/11

कौन हैं कुमार अमित

कुमार अमित पटना हाई कोर्ट के जाने-माने वकील हैं. जिन्होंने सिविल कोर्ट में प्रशांत किशोर के केस की पैरवी की.

2/11

क्या था मामला

दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. आरोप था कि वह प्रतिबंधित क्षेत्र में समर्थकों के साथ बैठे हुए हैं.

 

3/11

कहां बैठे थे PK

PK यानी प्रशांत किशोर 2 जनवरी 2025 से पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास अनशन पर बैठे हुए थे.

4/11

पुलिस का एक्शन

लगातार समझाने के बाद भी जब प्रशांत किशोर प्रतिबंधित क्षेत्र से नहीं हटे तब पटना पुलिस ने एक्शन ले लिया.

5/11

भोर में गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को करीब 4 बजे भोर में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद तकरीबन 5 से 6 घंटे बाद उन्हें पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया.

6/11

शर्त के साथ जमानत

पटना सिविल कोर्ट ने प्रशांत किशोर को शर्त के साथ 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दिया.

7/11

सशर्त जमानत से इनकार

प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस पीके को लेकर जेल के लिए निकली.

8/11

कुमार अमित की एंट्री

सशर्त जमानत से इनकार के बाद इस केस में पटना हाई कोर्ट के वकील कुमार अमित की एंट्री हुई. जिन्होंने सिविल कोर्ट से दोबारा सुनवाई की मांग की.

9/11

बिना शर्त जमानत

कुमार अमित की कानूनी दलील पर सिविल कोर्ट की जज ने फैसले को रिवाइज्ड किया और प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया.

10/11

BPSC क्वालीफाई कर चुके अमित

बिहार के मोतिहारी के रहने वाले कुमार अमित फर्स्ट अटेम्प्ट में बीपीएससी क्वालीफाई कर चुके हैं. उन्हें 46वीं बीपीएससी में सफलता मिली थी.

11/11

नौकरी छोड़ बने वलीक

करीब 14 सालों तक सर्विस करने के बाद कुमार अमित ने एक्साइज ऑफिसर की नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद उन्होंने वकालत करना शुरू कर दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link