कभी Bhojpuri Films में किया करती थी काम, अब हैं TV की Highest Paid Actress, देखें Photos

टेलीविजन जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) फिल्मों और सीरियल्स के अलावा कई रिएलिटी शो जैसे- नच बलिए (Nach Baliye), खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi), बिग बॉस (Bigg Boss) का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

1/6

भोजपुरी इंडस्ट्री में भी दिखा चुकी है जलवा

आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मि देसाई कई भोजपुरी फिल्म जैसे 'गजब भइल रामा', 'कब होए गौना हमार', 'नदिया के तीर', 'गब्बर सिंह', 'तोहसे प्यार बा', 'दूल्हा बाबू', 'बंधन टूटे न', और 'पप्पू के प्यार हो गईल' का हिस्सा रह चुकी हैं.

 

2/6

उतरन से मिली नई पहचान

भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बाद रश्मि ने टीवी जगत को अपनाया. पहले-पहल तो उन्हें खास सफलता नहीं मिली लेकिन बाद में टीवी शो 'उतरन' ने रश्मि के करियर को एक नया ग्राफ दिया. 

 

3/6

तपस्या के नाम से हुई थी फेमस

इस शो में रश्मि का तपस्या का किरदार घर-घर में फेमस हो गया. इस सीरियल को लोगों ने बहुत प्यार दिया और धीरे-धीरे तपस्या कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने लगीं.

 

4/6

प्यार के मामले में रही हैं अनलकी

रश्मि देसाई के लव एंगल की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में सीरियल उतरन के को-एक्टर नंदिश संधु से शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी और चार साल में ही ये शादी टूट गई थी. 

 

5/6

अरहान खान से जुड़ा था नाम

बिग बॉस 13 में रश्मि का नाम अरहान से भी जुड़ा था. दोनों ने अपने रिश्ते की बात भी कबूली थी, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर निकलने रश्मि ने अरहान से अपना रिश्ता तोड़ लिया.  

 

6/6

19 साल के करियर में हासिल किए हैं बड़े मुकाम

रश्मि ने अपने 19 साल के करियर में ऐसे कई मुकाम हासिल किए हैं जो एक आम एक्ट्रेस के लिए पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link