वो दुर्गा बनने वाली हैं! अब छेड़ा तो टूट जाएगा हाथ पैर, जूडो-कराटे सीख रही छात्राएं, देखिए तस्वीरें
बिहार की राजधानी पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी आगे आई है. गर्ल्स एंपावरमेंट मिशन, जेम के तहत बाढ़ अनुमंडल के 12 पंचायत से 40 लड़कियों का चयन किया गया है.
जूडो-कराटे सीख रही छात्राएं
बिहार की राजधानी पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी आगे आई है. अब लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है. शोहदें अगर अपनी आदतों से बाज नहीं आए तो उनका हाथ पैर टूटना तय है.
सेल्फ डिफेंस और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग
गर्ल्स एंपावरमेंट मिशन, जेम के तहत बाढ़ अनुमंडल के 12 पंचायत से 40 लड़कियों का चयन किया गया है. इन सभी लड़कियों को सेल्फ डिफेंस और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है.
म्यूजिक के अलावा जूडो कराटे भी सिखाया जा रहा
एनटीपीसी की तरफ से कहा गया कि गरीब परिवार की इन बच्चियों को 12वीं कक्षा तक नॉट्रेडेम स्कूल में फ्री एजुकेशन दिया जाएगा. इन बच्चियों को कंप्यूटर, ड्राइंग,योगा, म्यूजिक के अलावा जूडो कराटे भी सिखाया जा रहा है.
ये बच्चियां खुले आसमान में अपने सपनों की उड़ान भर सकें
एनटीपीसी के कार्यक्रम संयोजक विकास ने कहा कि 4 साल से लगातार गरीब परिवार की बच्चियों को यहां मुफ्त ट्रेनिंग दी जाती है. सभी बच्चियों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के बाद उनके करियर संवारने में भी मदद की जाती है, ताकि ये बच्चियां खुले आसमान में अपने सपनों की उड़ान भर सकें.
12वीं तक मुफ्त शिक्षा
एनटीपीसी के कार्यक्रम संयोजक विकास ने बताया कि एनटीपीसी इन बच्चियों को समय समय पर ट्रेनिंग और 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने में जुटा है.