PM Awas Yojna 2023: शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गरीबों को आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के बेहद सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से पीएनम आवास योजना का कोटा लगातार बढ़ाया जा रहा है ताकि इसका लाभ आमजन को ज्यादा मिल सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसे में केंद्र सरकार ने इस बार हाल ही में इस योजना के तहत 1.44 लाख घरों का अतिरिक्त कोटा जारी किया है जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों के आशियाने का सपना पूरा हो सके. वहीं सरकार की तरफ से इस योजना के अंदर 20 अगस्त तक घर स्वीकृत करने की तिथि भी तय कर दी है. 


ये भी पढ़ें- रेलवे भी परेशान! 'पुष्पा झुकेगा नहीं' स्टाइल में उसे चूना लगा रहे साइबर अपराधी
 
इस योजना में लाभार्थी को घर के साथ गैस, बिजली कनेक्शन, शौचालय और आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा जो बिल्कुल निःशुल्क होगा. इसके साथ ही इसके लाभार्थियों को 90 से 95 दिन का मनरेगा में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. 


पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को अतिरिक्त घर मुहैया कराए जाने को लेकर सीएम योगी की अपील पर इस योजना के तहत यूपी में कोटा बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्य भर में 1 लाख 44 हजार 200 अतिरिक्त घरों का कोटा स्वीकृत किया गया है. 


इस अतिरिक्त कोटे से योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जन जाति के बेघर लोगों को ज्यादा आवास स्वीकृत किया जाएगा. इनके लिए 60 प्रतिशत आवास जबकि सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए इस कोटे का कुल 40 प्रतिशत आवास स्वीकृत किया गया है. 


इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जमीन की रसीद , जमीन का मालिकाना दस्तावेज, मोबाइल नम्बर और इमेल आईडी (यदि हो ) तो देना होगा. इसके साथ ही योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इसका लाभ ले सकते हैं. इसके लिए https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx वेबसाइट पर जाएं यहां से फॉर्म लेकर अपने पंचायत के माध्यम से इसके लिए आवेदन करें.