PM Kisan: केंद्र सरकार ने  किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने इस योजना को 2019 में शुरू की थी. केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है. सरकार किसानों को अभी तक 12 किस्त जारी कर चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ़िलहाल किसान सम्मान (PM Kisan Samman Yojana) की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस बार किस्त किस दिन आएगी, इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इस स्कीम का लाभ लेने से पहले आप ये भी जान ले कि क्या आप इस स्कीम का लाभ लेने के योग्य है या नहीं. 


ये किसान नहीं उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा 


  • अगर किसी किसान परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स देता हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

  • जिन किसानों के पास कृषि योग्य जमीन नहीं है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

  • अगर किसी के पास कृषि योग्य जमीन है, लेकिन वो दादा, पिता के नाम से है, तो उन्हें भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है. 

  • अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उन्हें भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है

  • रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

  • अगर किसी किसान को सालाना 10000 रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं तो उन्हें भी इस स्कीम से बाहर हैं.


ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन


 


  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

  • इसके बाद ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • फिर अपना अपना आधार नंबर दर्ज करें,

  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर अपने राज्य को चुने.

  •