बक्सरः Buxar Police Cruelty: बक्सर में पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया है. यहां पुलिस ने चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के घर में घुसकर उन्हें पीटा. किसान यहां 86 दिन से लगातार मुआवजे की मांग को लेकर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.  मंगलवार को पुलिस ने किसानों को लाठियों के दम पर धरनास्थल से हटा दिया था. लेकिन इसके बाद देर रात उन्होंने किसानों पर बर्बर हमला भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में घुसकर महिलाओं को पीटा
सामने आया है कि पुलिस ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों को जमकर पीटा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में देर रात पुलिस उन किसानों के घर में दरवाजा तोड़कर घुसी जो थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए आंदोलन कर रहे थे, इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के नाम पर जमकर बवाल काटा. पुलिस ने घरों में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों की जमकर लाठियों से पिटाई की. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस महिलाओं और पुरुषों पर डंडे बरसा रही है.


लाठीचार्ज से आक्रोशित किसान, बुधवार को चौसा पावर प्लांट में घुस गए, इस दौरान उन्होंने यहां हिंसक प्रदर्शन किया और बवाल के दौरान पुलिस की गाड़ी फूंक दी. सामने आया है कि किसानों ने चौसा थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट को भी फूंक दिया है. दूसरी ओर पुलिस के मंगलवार रात किए गए बर्बर कृत्य की चारों ओर निंदा हो रही है. असल में किसान पावर प्लांट बनने, जमीन अधिग्रहण आदि में कम मुआवजा मिलने का विरोध कर रहे थे. किसानों का पावर प्लांट के लिए ये विरोध 86 दिन से जारी था, जिसमें मंगलवार को पुलिस ने हिंसक रुख अख्तियार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लाठी के बल पर ही किसानों को सुबह भी धरना स्थल से हटा दिया था.