Purnia University: पूर्णिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बड़ी खबर, डिग्री पार्ट 2 के एग्जाम फॉर्म भरने की डेट का हुआ ऐलान
बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट 2 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा छात्रों को इसको लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
Purnia:बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट 2 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा छात्रों को इसको लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. र्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया है कि स्नातक 2 खंड 2022, बीसीए, बीबीए, सीएनडी द्वितीय खंड 2022, एलएलबी द्वितीय खंड 2022 और स्नाकोतर तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2021 के एग्जाम के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की डेट 14 जनवरी हैं.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह ने दी जानकारी
इसको लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह ने जानकरी देते हुए कहा कि छात्र ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया द्वारा निर्धारित डेट पर ही भर सकेंगे. ऑनलाइन प्रपत्र भरने में अगर छात्र-छात्राओं को कोई समस्या होती है तो वो पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के नंबर 9608906395 पर संपर्क कर सकते है. इसकी जानकारी वेबसाइट www.purneauniversity.ac.in पर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि अगर उसके बाद भी समस्या रहती हैं तो छात्र उनसे आकर मिल सकते हैं.
ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म
पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि छात्र वेबसाइट (www.purneauniversity.ac.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. एग्जाम फॉर्म फिल की डेट 14 जनवरी तक है.