Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छा मौका है. रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने स्काउट और गाइड कोटा के तहत पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यदि आप इन पदों के लिए योग्य हैं, तो आप आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 अगस्त है. इस भर्ती के तहत कुल 12 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए
लेवल 2: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं कक्षा पास करनी होगी और साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
लेवल 1: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए और एनसीवीटी द्वारा अनुमोदित आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.


आयु सीमा की बात करें तो
लेवल 2: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
लेवल 1: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए.


इसके अलावा बता दें कि आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 और 2 के अनुसार मंथली सैलरी दी जाएगी. अगर आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो इस मौके का फायदा उठाएं और 28 अगस्त तक आवेदन करना न भूलें.


ये भी पढ़िए-  Samajik Suraksha Yojana 2024: महिलाओं को बिहार सरकार से मिलेंगे 4 हजार रुपये, जानें क्या है योजना और कैसे करें आवेदन