Patna: 12 अक्टूबर, 2024 दिन शनिवार को रावण वध होगा. रावण वध को हिंदु धर्म में दशहरे के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. पटना के गांधी मैदान में रावण वध पर जिला प्रशासन 128 सीसीटीवी कैमरों, 3 कंट्रोल रूम और 13 वाच टावर से निगरानी करेगी. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान बाइक दस्ता लगातार शहर गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. वहीं, एक अस्थायी थाना और 3 क्यूआरटी भी सक्रिय रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने इसकी सारी जानकारी मीडिया को दी. रावण वध के अवसर पर गांधी मैदान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने भी ये ही बातें कही. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि विधि-व्यवस्था को बनाये रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 


डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा, 'जिले में 18 स्थानों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में हो रहा है.'  उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे गांधी मैदान को 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फायर यूनिट और पेयजल की व्यवस्था की गई है. साथ ही गांधी मैदान में सेन्ट्रल माइकिंग की व्यवस्था की गई है.


पटना के एसएसपी ने कहा, 'हर वाच टावर पर सिविल डिफेंस के 2 कर्मी भी तैनात रहेंगे. गांधी मैदान में लोगों को सूचना का आदान-प्रदान करने और आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए चार हेल्प डेस्क (खोया-पाया सहायता केन्द्र) कार्यरत रहेगा.' उन्होंने आगे बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए गेट पर क्या करें, क्या न करें के बारे में बैनर लगाया जाएगा. सबसे अहम बात ये कि सुरक्षा के लिहाज से आप अपने बच्चों के जेब में मोबाइल नंबर कागज में लिखकर रख दीजिए.


यह भी पढ़ें:रतन टाटा के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनाएगा ZEE Entertainment,पुनीत गोयनका ने किया ऐलान


एसएसपी ने कहा, 'किसी भी तरह की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234) और आपात नंबर सेवा 112 पर तुरंत दें.' उन्होंने आगे बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से मोबाइल नंबर 9470001389 पर भी संपर्क किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:पवन सिंह के 'चुम्मा' से खेसारी का एक 'चुम्मा' ज्यादा! आखिर दोनों का क्या है इरादा?


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!