BPSC 67th Prelims Result 2022: 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 11 हजार 607 अभ्यर्थी हुए सफल
बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. लोकसेवा आयोग ने 30 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा 802 पदों के लिए आयोजित की थी. इस एग्जाम में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
Patna: बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. लोकसेवा आयोग ने 30 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा 802 पदों के लिए आयोजित की थी. इस एग्जाम में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आइये एक नजर डालते हैं आज जारी हुए परिणाम पर:
30 सितंबर को फिर से हुए थे एग्जाम
पहले ये प्रारंभिक परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की गई थी. हालांकि पेपर लीक होने की वजह से ये एग्जाम रद्द कर दिए गए थे. इसके बाद आयोग ने 30 सितंबर को एग्जाम आयोजित किया था.
एक नजर कैटेगरी वाइज परिणाम पर
अनारक्षित कोटि में 335 पद, सफल उम्मीदवारों की संख्या 5039
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 76 पद,सफल उम्मीदवार की संख्या 1 हजार 69
एससी में कुल पदों की संख्या 119, सफल उम्मीदवारों की संख्या 1 हजार 411
एसटी कैटेगरी में कुल पदों की संख्या 08, पास उम्मीदवार की संख्या 107
बता दें कि आयोग ने परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया था और परीक्षा में 3 लाख 20 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. 30 सितंबर को ये परीक्षा 1153 परीक्षा केंद्र में हुई थी.
एक नजर कटऑफ पर
अनरिजर्व कट ऑफ 113, महिला के लिए 109
एससी 104 महिला के लिए 93
इबीसी 109 और महिला के लिए 105
अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यानि 11 हजार 607 से अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. जल्द ही इसकी तारीख आयोग की तरफ से जारी की जाएगी.