Bihar Monsoon 2024: बिहार और नेपाल में हो रही मानसून की बारिश के बाद प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सरकार बाढ़ संभावित इलाकों को लेकर पूरी तरह तैयार है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. कई नदियां विभिन्न जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गई हैं. विभाग के मुताबिक कोसी और गंडक में जलस्तर बढ़ने का अनुमान है. वीरपुर बराज में कोसी नदी का जलस्राव सोमवार को सुबह 10 बजे 1,51,190 क्यूसेक था. जबकि, अपराह्न 2 बजे 1,55,020 क्यूसेक दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह गंडक नदी के वाल्मीकि नगर बराज में गंडक का जलस्राव सुबह 10 बजे 42,800 क्यूसेक था. जबकि, अपराह्न 2 बजे बढ़कर 47,000 क्यूसेक दर्ज किया गया. अन्य नदियों में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कमला बलान नदी जयनगर और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 


बागमती ढेंग और सीतामढ़ी के सोनखान में खतरे के निशान से ऊपर है. इसके अलावा महानंदा ढेंगरा घाट के पास लाल निशान को पार कर गई है. नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद कई इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. संबंधित जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन बाढ़ से राहत और बचाव के लिए तैयारी कर ली गई है.


यह भी पढ़ें:बिहार के इन 8 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने 72 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट


इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के सोन और पुनपुन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में साधारण से मध्यम और कोसी, महानंदा, गंडक, कोयल, कनहर एवं ऊपरी सोन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण. जबकि बागमती, अधवारा नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.


इनपुट: आईएएनएस