अब विपक्षी दलों की बैठक कब? ममता-नीतीश की नाराजगी के बीच लालू यादव ने बताई तारीख
I.N.D.I.A Alliance: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव ने इंडिया अलांयस की बैठक पर कहा कि ये बैठक 17 दिसंबर को होगी.पहले ये बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होने वाली थी.
बक्सर: I.N.D.I.A Alliance Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की नाराजगी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक 17 दिसंबर को होगी. पहले यह बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होने वाली थी. इस बैठक को कांग्रेस की तरफ से बुलाया गया था. 6 दिसंबर को होने वाले बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने शामिल होने की सहमति नहीं दी थी, जिसके बाद अंत समय में इसे स्थगित करना पड़ा.
बिहार के नीतीश कुमार तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मीटिंग से दूर रहने वाले थे. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था. वहीं, ममता बनर्जी की अगर बात करें तो उनके घर में शादी का कार्यक्रम है, जिसकी वजह से वो भी बैठक में शामिल नहीं होती. इसके अलावा अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी 6 दिसंबर को बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे.
इससे पहले लालू प्रसाद यादव बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा के विधायक शंभू नाथ यादव के निजी कार्यक्रम में शामिल होने बक्सर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लालू प्रसाद ने ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव के माता और पिता का मूर्ति का अनावरण किया. उसके बाद उनके छोटे बेटे की तिलक समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दिखे.
इनपुट- अजय कुमार