Patna:बिहार में RJD के नेता के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड में गया जिले के डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह  के साथ RJD नेता नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव और नयन यादव ने मारपीट की. इस मारपीट में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्हें इलाज के लिए पहले पटना के नेहरू पथ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला


गोपालगंज के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के करीब स्कार्पियो से गोला रोड से बोरिंग रोड की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एक एक युवक ने स्कार्पियो को आगे से रोक दी और गाड़ी की चाबी मांगने लगा. जब अरविंद कुमार सिंह ने युवक को सामने से हटने के लिए कहा तो वो आक्रोशित हो उठा और उसने रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में अरविंद कुमार सिंह की आंख और सिर में काफी ज्यादा चोट आई. इस दौरान साथ में मौजूद युवक और चालक उन्हें लेकर अस्पताल गए.


इस घटना को लेकर पीड़ित के चचेरे भाई विजय कुमार सिंह ने कहा कि RJD नेता नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव और नयन यादव ने अरविंद कुमार सिंह  के साथ मारपीट की है. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था कि वो नागेंद्र यादव का बेटा है, जो उखाड़ना है उखाड़ लेना. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो उस समय नहीं आई. दरोगा बाद में उनका बयान लेने आए थे. हालांकि हालात गंभीर होने की वजह से वो बयान नहीं दे सके थे. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का रिश्तेदार है. वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोई पारिवारिक संबंध नहीं हैं.