पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और मंत्री रामानंद यादव को लेकर कई खुलासे करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से बालू का पुराना रिश्ता है. उन्होंने रामानंद यादव को मंत्री पद से बर्खास्त करने की बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'लालू और बालू का पुराना रिश्ता'
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लालू और बालू का पुराना रिश्ता है. बालू माफिया से लालू प्रसाद यादव के काफी घनिष्ठ रिश्ते हैं. बालू का अवैध व्यापार करने वाले अधिकांश लोग राजद से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बालू माफिया द्वारा एक दिन में राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आठ फ्लैट खरीदे गए हैं.


मंत्री रामानंद यादव पर लगे आरोप
सुशील मोदी ने कहा कि राजद कोटे से बनाए गए बिहार के मंत्री रामानंद यादव पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रामानंद पर रंगदारी, अवैध हथियार रखना, पुलिस से हथियार छीनना, आर्म्स एक्ट, हथियार छिपाकर रखना और चोरी का सामान रखने का मामला दर्ज है.
 
उन्होंने आरोप लगाया कि रेत माफियाओं की नई सरकार बनने के बाद हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि खनन विभाग के कार्यालय में घुसकर उपस्थित कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.


कैसे प्रोफेसर बने रामानंद यादव?
सुशील मोदी ने कहा कि बालू माफियाओं ने ही एक दिन में राबड़ी देवी के आठ फ्लैट खरीदे थे, जिससे काले धन को सफेद किया जा सके. रामानंद यादव के प्रोफेसर होने पर भी मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि रामानंद यादव ने बिना एमएससी किए प्रोफेसर कैसे बन गए?


उन्होंने कहा कि सुभाष यादव की तीन कंपनी एवं उसकी पत्नी की एक कंपनी ने 13 जून 2017 को तीन फ्लैट खरीदे. पूर्व विधायक अरूण यादव पर भी बालू माफिया होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मरछिया कंप्लेक्स में इन्होंने चार फ्लैट खरीदे.


मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
उन्होंने राजद के बालू मंत्री रामानंद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें-NIA Raid in Bihar: एक्शन में NIA, बिहार में 32 जगहों पर कर रही छापेमारी


(आईएएनएस)