Patna:Tejashwi Became Father: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर एक नन्हा मेहमान आया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) ने बच्ची को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. वहीं,   उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहिणी आचार्य ने किये ट्वीट


तेजस्वी यादव के पिता बनने पर रोहिणी आचार्य ने भी ख़ुशी जताई है. उन्होंने लिखा- "बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है." 





एक और ट्वीट में उन्होंने  लिखा- "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने."


इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे, मन सुख के सागर में गोते भरे. पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.


बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव के पिता बनने को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी. ये न्यूज़ इतनी वायरल हुई थी कि RJD के MLC सुनील कुमार सिंह ने पोस्ट लिखकर इसे अफवाह बताया था.