भागलपुर: Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे. नवगछिया स्टेशन होते हुए वह यहां से कुप्पाघाट महर्षि मेंही आश्रम के लिए रवाना हुए. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान उन्होंने कुप्पाघाट में गुरुनिवास का उद्घाटन किया. संघ प्रमुख ने आश्रम में बने गौशाला में गौ पूजन किया और समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि अहंकार ठीक नहीं हैं. मैं ही सबकुछ हूं ऐसा अहंकार गलत है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परमहंस जी महाराज के निवास स्थल का लोकार्पण
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने महर्षि मेंही आश्रम के परमहंस जी महाराज के निवास स्थल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'भारत विश्वगुरु बने ये सभी चाहते हैं, लेकिन धार्मिक स्थलों के भौतिक विकास के साथ–साथ साधना के स्तर पर भी काम जारी रखना जरूरी है. भागवत ने कहा कि हमेशा सत्य के मार्ग के चलना होगा. निरंतर चलने से ही मंजिल मिलेगी. संघ प्रमुख ने कहा कि 'सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं. अगर अहंकार निकल गया तो सब कुछ समाप्त माना जाता है. अहंकार ठीक नहीं हैं. मैं ही सबकुछ हूं ऐसा अहंकार गलत है.'


आश्रम की गौशाला में की पूजा
महर्षि मेंही आश्रम में ही संघ प्रमुख ने यहां बने गौशाला में गौ पूजन किया. फिर उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद सत्संग हॉल पहुंचे वहां पर उन्होंने महर्षि मेंही एक विचार एक व्यक्तित्व डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर रिलीज किया. उसके बाद सम्मान समारोह किया गया. इस दौरान संघ प्रमुख ने महाराज जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया और निवास स्थल के सामने पौधरोपण भी किया.