लालू प्रसाद मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते, उन पर क्या बोलना : सम्राट चौधरी
Bihar News: मुख्यमंत्री झंडोतोलन कर रहे थे, जो भी विरोध किया यह गलत है. जदयू द्वारा नरेंद्र मोदी के लालकिला पर अंतिम बार झंडा फहराने के संबंध में पूछे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किला पर तिरंगा फहराया है.
पटना: देश मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस मौके पर तिरंगा फहराया. सम्राट चौधरी ने कहा कि देश विकसित हो रहा है. झंडोतोलन के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
बिहार में वह नीतीश कुमार की कृपा से मुखिया का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. लालू प्रसाद की बातों का जवाब देने से क्या फायदा, जो बिहार में मुखिया भी नहीं बन सकते हैं, उनके बारे में क्या बात करना है. गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक युवक द्वारा विरोध किए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह गलत परंपरा है, इस तरह की चीज नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की हैसियत से नीतीश कुमार वहां झंडा फहरा रहे थे, अगर किसी को कोई आपत्ति थी भी तो वह कल कर सकते थे. आज मुख्यमंत्री झंडोतोलन कर रहे थे, जो भी विरोध किया यह गलत है. जदयू द्वारा नरेंद्र मोदी के लालकिला पर अंतिम बार झंडा फहराने के संबंध में पूछे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किला पर तिरंगा फहराया है. अगले वर्ष 2024 में फिर से आएंगे और विकास की गाथा को विस्तृत तरीके से देश की जनता को बताएंगे.
इनपुट -आईएएनएस
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 2023: आज का दिन कर्क राशि के साथ इन लोगों के लिए रहेगा फायदेमंद, बजरंग बली की बसेगी कृपा