पटनाः CM Nitish Kumar Samadhan Yatra: बिहार में सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा निकाल रहे हैं. इसके पहले चरण में जनवरी भर का शेड्यूल तैयार है. वहीं सीएम नीतीश अब तक कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. वहीं भाजपा समाधान यात्रा व बिहार में तमाम मुद्दों को लेकर हमलावर है. मंगलवार को भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश पर एक बार फिर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार की यह समाधान यात्रा समय पास यात्रा है. उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों मिलकर बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी जिलों में घूम रहे मगर नहीं कर रहे प्रेस ब्रीफिंग
मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 'नीतीश कुमार खुद तो कुछ करते नहीं हैं और केंद्र सरकार की जो योजना है उस पर वह ध्यान भी नहीं देते हैं. सभी जिलों में वह घूम रहे हैं, लेकिन एक भी प्रेस ब्रीफिंग नहीं कर रहे हैं कि वह किस तरह का समाधान कर रहे हैं. एक गांव को 15 दिन पहले रंग रोगन कर सजाया जाता है. मुख्यमंत्री उसी को पूरे बिहार का विकास समझ लेते हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों मिलकर बिहार को बर्बाद कर रहे हैं.' 


खाद के लिए लग रही हैं कतारें
उन्होंने अपनी बात रखते हुए ये भी चुनौती दे डाली कि अगर वो गलत हैं तो उन पर मुकदमा कर दिया जाए. संजय जयसवाल ने कहा कि बक्सर और अन्य जिलों में भी किसान खाद के लिए लंबी कतारे लगाए दिख रहे हैं, जबकि 69 लाख 80 हजार टन खाद बिहार सरकार के पास अभी उपलब्ध है. उन्होंने कहा- "मैं चैलेंज कर रहा हूं, अगर मैं गलत कहता हूं तो हम पर केस करें.' उन्होंने कहा कि 'बिहार में यूरिया खाद बहुत पहले से इतनी मात्रा में मौजूद है. आखिर खाद की किल्लत क्यों हो रही है? बिहार के वित्त मंत्री और कृषि मंत्री मेरी बात को गलत बताते हैं, लेकिन हमने सब सच कहा है.'