Patna: आज के समय में जब महंगाई दिन-ब-दिन रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में हर इंसान कुछ न कुछ बचत करने के लिए सोचता है. आज के समय में लगभग हर व्यक्ति का बैंक में खाता होता है. बैंक में कई तरह के खाते होते हैं, जैसे सैलरी अकाउंट,करंट अकाउंट,सेविंग अकाउंट आदि. साथ ही बैंक कुछ खातों पर ब्याज भी देता है. अगर आप का बैंक में खाता नहीं है और आप खाता खोलने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कौन सा बैंक आप को सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

State Bank Of India सेविंग अकाउंट 


एसबीआई अपने सेविंग अकाउंट पर 2.70% सालाना ब्याज दे रहा है.  पहले इस अकाउंट में अधिकतम जमा राशि 1 लाख रुपये होती थी लेकिन नई ब्याज दरों में बदलाब के बाद ये लिमिट हटा दी गई है. 


HDFC Bank सेविंग अकाउंट 
 एचडीएफसी सेविंग अकाउंट पर आपको 3 % सालाना ब्याज मिल रहा है.  इसमें अधिकतम जमा राशि 50 लाख से कम होना चाहिए.
जमा राशि 50 लाख से लेकर 1000 करोड़ से कम पर 3.5% सालाना ब्याज मिलता है.  
1000 करोड़ और उस से अधिक पर 4.5 % सालाना ब्याज मिल रहा है.  


ICICI Bank सेविंग अकाउंट 
आईसीआईसीआई सेविंग अकाउंट पर सालाना 3% ब्याज मिल रहा है.  जिसमें अधिकतम जमा राशि 50 लाख रुपये से कम होना चाहिए. 
50 लाख रुपये या उस से अधिक जमा पर आपको 3.5% सालाना ब्याज मिलेगा. बैंक अपने सेविंग अकाउंट को दैनिक बैलेंस के आधार पर निर्धारित करता है.  साथ ही वह इसका भुगतान तिमाही आधार पर करता है.  


Axis Bank सेविंग अकाउंट 
ऐक्सिस बैंक अपने सेविंग अकाउंट धारकों को सालाना 3% ब्याज दे रहा है.  जिसकी अधिकतम जमा राशि 50 लाख से काम होनी चाहिए 
50 लाख और उस से अधिक 800 करोड़ से कम जमा राशि पर बैंक आपको 3.5% ब्याज दे रहा है.  
अगर जमा राशि 800 करोड़ से अधिक होती है.  तो आप को बैंक में संपर्क करना होगा 


IndusInd Bank सेविंग अकाउंट 


सालाना 4% ब्याज आप को इंडसइंड बैंक में मिल रहा है.  जिसमे अधिकतम जमा राशि 10 लाख तक होनी चाहिए. 
10 लाख से अधिक जमा राशि पर यह ब्याज दर 5% हो जाती है.  


IDFC First Bank सेविंग अकाउंट 
आईडीएफसी बैंक आप के सेविंग अकाउंट पर अलग अलग जमा राशि पर अलग अलग ब्याज दे रहा है.  
10 लाख से कम जमा राशि पर 4% ब्याज, 10 लाख से लेकर 10 करोड़ से कम पर 6% ब्याज, 10 करोड़ से लेकर 100 करोड़ से कम पर 5%,100 करोड़ से लेकर 200 करोड़ से काम पर 4.5%, 200 करोड़ से ऊपर पर 3.5% ब्याज दिया जा रहा है.