पटना:Shaadi Muhurat 2023 Dates: शादी विवाह जैसे शुभ कार्य के लिए मुहूर्त (Shaadi Muhurat 2023) सबसे जरूरी होता है. कहा जाता है कि किसी भी शादी को तीन महत्वपूर्ण निर्णय सही व्यक्ति, सही तारीख और सही समय ही सफल बनाते हैं. सनातन धर्म में ज्योतिषियों के सलाह से विवाह के लिए उपयुक्त तिथि और समय का चयन किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस साल विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो आप अप्रैल से लेकर दिसंबर 2023 तक शादी के बचे हुए शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें. बता दें कि 1 अप्रैल को गुरु मीन राशि में अस्त हो गया है. करीब एक माह तक इसी राशि में अस्त रहने के बाद गुरु 3 मई को फिर उदित होंगे. ज्योतिष शास्त्र में गुरु का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. गुरु के अस्त होने के बाद मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि इस साल जनवरी में विवाह के लिए सिर्फ 8 दिन का ही शुभ मुहूर्त था. वहीं फरवरी और मार्च का महीने भी बीत चुका है. वहीं अप्रैल महीने की अगर बात करें तो इस महीने विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. मई में लंबे अंतराल के बाद विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है. ऐसे में हम आपको मई 2023 से लेकर दिसंबर तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं.


मई से दिसंबर तक विवाह के शुभ मुहूर्त(Shaadi Shubh Muhurat 2023)


अप्रैल 2023 विवाह मुहूर्त: अप्रैल में शादी के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है.


मई 2023 विवाह मुहूर्त: मई में 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है.


जून 2023 विवाह मुहूर्त : जून महीने में 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है.


नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त : नवंबर महीने में 23, 24, 27, 28 और 29 को शादी का शुभ मुहूर्त हैं.


दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त : दिसंबर महीने में 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 को विवाह का शुभ मुहूर्त हैं.


बता दें कि इस साल जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह कार्य बंद रहेंगे. इसका कारण यह है कि भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से लेकर चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. जिसके चलते सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद रहते हैं.


ये भी पढ़ें- ATM में कैश लोड करते रह गए स्टाफ, वैन लेकर भागा ड्राइवर, लूटे इतने रुपये