शाहनवाज हुसैन ने असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना की, लोगों को `भड़काने` का लगाया आरोप
Bihar News: हुसैन ने नालंदा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि ओवैसी के बयानों से हमेशा तनाव बढ़ता है. ओवैसी ने हैदराबाद में एक घटना के बारे में टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू समुदाय को एक मस्जिद में पूजा की इजाजत देना गलत है.
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को आईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बयान से लोगों को भड़काया जा रहा है और ऐसी घटनाओं का दोबारा हो सकने का भय है. हुसैन ने यह भी कहा कि ओवैसी हमेशा लोगों को भड़काते हैं और उन्हें भड़काऊ भाईजान कहा जाता है.
हुसैन ने नालंदा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि ओवैसी के बयानों से हमेशा तनाव बढ़ता है. ओवैसी ने हैदराबाद में एक घटना के बारे में टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू समुदाय को एक मस्जिद में पूजा की इजाजत देना गलत है. हुसैन ने इसे एक चिंता का विषय बताया और कहा कि ऐसी बातें फिर से 6 दिसंबर 1992 की तरह की घटनाओं को पुनः जागरूक कर सकती हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी खुद कड़ी सुरक्षा में रहते हैं, लेकिन उनके बयानों से तनाव फैलता है.
ये भी पढ़िए- World Cancer Day 2024: देश भर में हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस? जानें उद्देश्य