बिहार की राजनीति में आये दिन बदलाव के संकेत मिलते रहते हैं, लेकिन किसी को यह नहीं पता होता कि कब क्या हो जाए. इस बार बिहार की राजनीतिक समीकरण को लेकर एक नया बयान आया है, जो राज्य की राजनीति में हलचल मचा सकता है. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नेता शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शांभवी चौधरी ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर चिराग पासवान तेजस्वी यादव के साथ राजनीतिक गठबंधन करते हैं, तो यह तेजस्वी यादव को पार्टी के लिए सही नहीं होगा. शांभवी चौधरी का मानना है कि चिराग पासवान, तेजस्वी यादव से कहीं बेहतर नेता हैं. शांभवी चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव को चिराग पासवान की जरूरत है, न कि चिराग को तेजस्वी की. शांभवी चौधरी के अनुसार, तेजस्वी यादव नेता के तौर पर अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और अपनी विरासत के दायरे में ही सीमित रह गए हैं. 


शांभवी ने तेजस्वी के नेतृत्व की कमी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को 'MY समीकरण' का फायदा तो मिला है, लेकिन वह इससे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उनका आरोप था कि तेजस्वी अब भी पुराने तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनका संदेश अब ताजा नहीं रह गया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में तेजस्वी वही पुरानी बातें और पुराने तरीके अपनाते हैं, जो वह पांच साल पहले कर रहे थे. 


इसके अलावा, शांभवी चौधरी ने यह भी कहा कि एनडीए की रणनीति ज्यादा बेहतर है. एनडीए हर जाति और धर्म के बीच जा रही है, जिससे वोट बैंक में विस्तार हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए तेजस्वी यादव के वोट बैंक को भी तोड़ने में सफल हो रही है, जबकि तेजस्वी नए वोट बैंक को जोड़ने में नाकाम हैं.


ये भी पढें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार ये क्या कर बैठे? राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद बजाने लगे ताली! स्पीकर ने रोका, Video वायरल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!