पटना: Sharad Yadav Death: गुरुवार की शाम वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का दिल्ली में निधन हो गया. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां 75 साल की उम्र उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने उनके निधन की जानकारी ट्वीट कर दी. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर बिहार के साथ साथ पूरे देश की राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. वहीं इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने वीडियो संदेश जारी कर शोक सांत्वना जताई है. वीडियो में वो काफी भावुक दिखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- "सिंगापुर में अभी रात्रि के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. इस खबर के बाद बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. यहां आने से पहले उनसे मुलाकात हुई थी और  हमने समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में कितना कुछ सोचा था. शरद भाई...ऐसे अलविदा नहीं कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"



लालू यादव ने कहा कि बड़े भाई शरद यादव की मृत्यु की खबर सुनने के बाद मैं काफी विचलित हुआ हूं. इस खबर से काफी दुखी हूं. मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और नीतीश कुमार समेत और कई सारे नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के साथ मिलकर राजनीति की. आज अचानक से ये खबर मिली तो दुख हुआ. मैं तो इलाज के लिए सिंगापुर में हूं. शरद यादव के निधन के बारे में इलाज के क्रम में ही खबर मिली.


'हम लोग कभी-कभी लड़ भी जाते थे'
अपने वीडियो संदेश में लालू ने शरद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि शरद यादव महान समाजवादी नेता थे. कभी-कभी शरद यादव और वो लड़ भी जाते थे. ये लड़ाई बोलने के मामले में, विचारों को रखने के मामले में या भाषण देने के मामले में लेकिन लड़ाई की कोई दूसरी बात नहीं रहती थी. लाखों लाख मित्रों को छोड़कर वो हमलोगों के बीच से चले गए. " भगवान से मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें."


ये भी पढ़ें- Sharad Yadav Death News: शरद यादव के निधन पर भीगी सियासत की पलकें, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि