Team India ने Shikhar Dhawan के बर्थडे को बनाया खास, कोच सहित खिलाड़ियों ने ऐसे किया विश
Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 5 दिसंबर को अपना 37 वां बर्थडे मनाया. टीम साथियों के बीच ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन के इस खास दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने और खास बना दिया. बता दें कि शिखर धवन इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं.
पटना:Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 5 दिसंबर को अपना 37 वां बर्थडे मनाया. टीम साथियों के बीच ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन के इस खास दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने और खास बना दिया. बता दें कि शिखर धवन इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं. जहां टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.
टीम इंडिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन
मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शिखर धवन का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया. धवन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सहित दूसरे खिलाड़ियों के सामने वो केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में धवन ने लिखा, ‘ टीम इंडिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन.’
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
धवन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ के अलावा केएल राहुल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को देखा जा सकता है. जब शिखर धवन केक काट रहे होते हैं तब कोच राहुल द्रविड़ ताली बजाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि धवन के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
बता दें कि अक्टूबर 2010 में शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इसके बाद 2013 में टेस्ट क्रिकेट अपनी डेब्यू किया. पिछले 10 साल से शिखर ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- World Test Championship: पाकिस्तान की हार से खुले भारत के रास्ते, जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण