पटनाः Subhash Chandra Bose Jayanti 2023: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी को जन्म जयंती है. जैसे ही 23 जनवरी की तारीख कैलेंडर में आती है, तो इस तारीख के मायने ही बदल जाते हैं. 23 जनवरी महज एक दिन या तारीख नहीं है, बल्कि ये कई युगों तक याद रखे जाने वाला एक दिन है, जब महामानव धरती पर आने का संकल्प लेते हैं. आज की तारीख खास इसलिए है, क्योंकि आज के दिन साल 1897 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उड़ीसा के कटक में एक बंगाली परिवार में जन्म लिया था. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है, जिनसे आज के दौर की युवा प्रेरणा लेता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार 


- 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।' 


- याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।' 


- 'इतिहास में कभी भी विचार -विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन नहीं हासिल किया गया है।' 


- 'ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।' 


- 'आपको यदि अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की तरह ही झुके।' 


- 'मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममें से कौन कौन जीवित बचेंगे ! परन्तु में यह जानता हूं,अंत में विजय हमारी ही होगी!' 


- 'जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहे और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे!' 


- आपको यदि अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की तरह ही झुके।' 


- 'मुझे ये देखकर बहुत दुख होता है कि मनुष्य –जीवन पाकर भी उसका अर्थ समझ नहीं पाया है। यदि आप अपनी मंजिल पर ही पहुंच नहीं पाए, तो हमारे इस जीवन का क्या मतलब।' 


- 'राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।'


यह भी पढ़ें- Subhash Chandra Bose Jayanti 2023: मां सिंदूर भूल गईं तो सुभाष ने काट ली उंगली, जानिए नेताजी के बचपन का ये किस्सा