Sudhakar Singh: नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं बदले सुधाकर सिंह, फिर कह दी ऐसी बात
Sudhakar Singh: सुधाकर सिंह खगड़िया में किसानों की सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को खाद यूरिया को लेकर हो रही समस्या पर कई बातें कहीं और बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
पटना: Sudhakar Singh: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. सीएम नीतीश पर लगातार टिप्पणी करते रहने का जैसा उन्होंने संकल्प ले लिया है. यहां तक कि राजद की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी सुधाकर सिंह चुप नहीं हुए हैं और बुधवार को एक बार फिर उन्होंने सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'कहते हैं बिहार में व्यापक बदलाव आया है, मैं पूछता हूं ये बदलाव कहां है? बिहार में लूट तंत्र है, शराबबंदी है. किसान अगर आंदोलन पर उतर आए तो बिहार सरकार टेकुआ के तरह सीधी हो जाएगी.'
नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार
जानकारी के मुताबिक, सुधाकर सिंह खगड़िया में किसानों की सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को खाद यूरिया को लेकर हो रही समस्या पर कई बातें कहीं और बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'सीएम किसानों को लेकर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. ऐसी सरकार को ठीक करने की जरूरत है' वह यहीं तक नहीं रुके बल्कि आगे जोड़ा कि अगर बिहार के किसान साथ दें, किसान पंजाब और हरियाणा की तरह आंदोलन करें तो बिहार की सरकार को टेकुआ के तरह सीधा कर देंगे.'
राजद ने जारी किया है नोटिस
सुधाकर सिंह CM नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं. उनके बयान को लेकर JDU ने कार्रवाई की ही मांग की थी. इसी दौरान मंगलवार को उन्होंने CM नीतीश पर एक बार फिर से निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि CM नीतीश किसानों को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं. ऐसी सरकार को सबक सिखाने की सख्त जरूरत है. उनके इस बयान के बाद RJD ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस में उन्हें पूछा गया था कि उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई ना की जाए?