Surya Gochar 2024 in Singh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर का बहुत महत्व होता है, क्योंकि ये राशियों और दुनिया की गतिविधियों पर प्रभाव डालते हैं. आचार्य मदन मोहन के अनुसार 16 अगस्त को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश कर रहे हैं, जिसे सिंह संक्रांति कहा जाता है. इस गोचर का असर सभी राशियों पर अलग-अलग तरह से पड़ेगा. आइए जानते हैं किन राशियों को इससे लाभ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा. कार्य और व्यापार में सफलता के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आमदनी के नए स्रोत मिल सकते हैं. लंबे समय से चल रही आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी और परिवार का सहयोग भी मिलेगा. भाग्य भी आपके साथ रहेगा.


सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर खास रहेगा, क्योंकि सूर्य आपकी लग्न राशि में रहेगा. इससे मान-सम्मान बढ़ेगा और भाग्य का भी साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और आमदनी में बढ़ोतरी के संकेत हैं.


तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सूर्य गोचर फायदेमंद रहेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. अच्छे अवसर मिलेंगे, जिससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और आमदनी बढ़ेगी. व्यापार में अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर लाभदायक होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी और कार्य व व्यापार में उन्नति के संकेत हैं. धन लाभ हो सकता है और नौकरी में अच्छे कार्य के लिए उच्च अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा. पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं.


Disclaimer: यह जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है.


ये भी पढ़िए- Aparajita Flower Tea Benefits: अपराजिता फूल से बनी चाय पीने से शरीर को मिलते है ये 5 फायदे, जानें बनाने का तरीका