पटना: T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के सारे मुकाबले खत्म हो गए हैं. इसके साथ ही सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों के नाम भी तय हो गए हैं. रविवार को खेले के सुपर 12 के मुकाबलों में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर और भारत की टीम जिंबाब्वे को हराकर ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं ग्रुप एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही ट्रॉफी जीतने का संयोग भी बनता दिखाई दे रहा है. क्योंकि टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जैसा समीकरण बना था, वैसा ही समीकरण 15 साल बाद 2022 में भी बनता नजर आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया 4 बार सेमीफाइनल में
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुंच चुकी हैं और ऐसा संयोग 15 साल बाद हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में एक साथ पहुंची थीं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया अबतक 4 बार और पाकिस्तान 6 बार सेमीफाइनल में पहुंची है. ऐसे में पूरी संभावना है टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. बता दें कि लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी थी. पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर सभी को चौका दिया है. 


ये भी पढ़ें- T20 World Cup Semi Final: शोएब अख्‍तर ने दक्षिण अफ्रीका का उड़ाया मजाक, कहा- आप बहुत बड़े चोकर्स हैं


रोहित शर्मा के पास धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उसके बाद से 15 साल गुजर जाने के बाद भी भारत टी20 वर्ल्ड कप दोबारा नहीं जीत पाया. लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के लिए 15 साल बाद फिर से 2007 वाला संयोग बनता दिख रहा है. 15 साल पहले भी भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थीं. बड़ी बात ये है कि उस समय भी पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला गया था. जिसेक बाद भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.