बिहारशरीफ : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सियासी पंडित इस बात की तरफ इशारा कर रहे थे कि नीतीश कुमार के मन में पीएम बनने की चाह है. ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया और महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई. नीतीश कुमार विपक्षी पार्टी की तरफ से पीएम पद का चेहरा बनना चाहते हैं. बता दें कि भाजपा भी नीतीश कुमार पर बार-बार इस बात को लेकर हमला बोल रही है कि उस पद पर अभी कोई वैकेंसी नहीं है ऐसे में उनका सपना धरा का धरा रह जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज प्रताप यादव बोले- चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराएंगे
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अब तक खुद प्रधानमंत्री पद की इच्छा को नकारते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी पार्टी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है. इस बीच, शनिवार को राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे. 


तेज प्रताप का दावा प्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार 
बिहार के राजगीर के दौरे पर पहुंचे तेज प्रताप ने यहां जू सफारी में थ्री डी, जानवरों के कार्टून के साथ-साथ बस से नेचर और जू सफारी के एक-एक स्थल का जायजा लिया. 
सफारी के भ्रमण के दौरान उन्होंने वन अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस दौरान मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि चाचा लाल किला पर झंडा अवश्य फहराएंगे. 


श्रवण कुमार ने भी नीतीश कुमार के लाल किले पर झंडा फहराने का दावा किया 
पत्रकारों ने जब उनसे नीतीश के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे. हम भतीजा हैं, तो हमलोगों का दायित्व बनता है कि चाचा को उस मुकाम तक पहुंचाएं. तेज प्रताप ने कहा कि सफारी में जो भी कमियां हैं उन्हे भी जल्द दूर किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मंत्री श्रवण कुमार ने भी नीतीश कुमार को लाल किले पर झंडा फहराने की घोषणा की. 
(इनपुट-आईएएनएस)


ये भी पढ़ें- सुशील मोदी का जदयू पर हमला, कहा-ललन सिंह घोषणा करें कि उनके कागजात फर्जी, लालू निर्दोष