पटना: Tejashwi to Become a Father: लालू परिवार के लिए साल 2023 खुशनुमा साबित होने वाला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर किलकारी गूंजने वाली है. साल 2021 के दिसंबर में परिणय सूत्र में बंधे तेजस्वी और राजश्री पैरेंट्स बनने वाले हैं. खबरों के मुताबिक बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी की पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं और मार्च में तेजस्वी यादव पिता बन सकते हैं. हालांकि लालू परिवार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. तेजस्वी यादव भी इसी सिलसिले में दिल्ली में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में घर आ सकता नन्हा मेहमान!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री यादव का प्रेग्नेंसी पीरियड चल रहा है. साल 2023 में लालू परिवार में संतान का जन्म हो सकता है. साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी. शादी को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. दोनों ने लव मैरिज की थी. शादी भी अचानक से ही दिल्ली में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. तेजस्वी जब दिल्ली में स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तब उसी कॉलोनी में रह रहीं राजश्री से उनकी दोस्ती थी. वक्त बीतने के साथ दोस्ती गहराती गई और प्यार में बदल गई. वैसे राजश्री का तेजस्वी की जिंदगी में आना एक लकीचार्म की तरह रहा है. शादी के बाद महज आठ महीने में बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और सत्ता से बाहर RJD, सत्ता के केंद्र में आ गई. नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए और फिर बिहार में नई सरकार बनी. इस तरह तेजस्वी डिप्टी सीएम बन गए.


बिहार सरकार इस वक्त हेलिकॉप्टर खरीद मामले में फंसी हुई है. नीतीश कैबिनेट ने बीते दिनों इसके लिए स्वीकृति दी थी. इसके बाद से भाजपा लगातार बिहार सरकार पर हमलावार है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश सरकार यह हेलिकॉप्टर डिप्टी सीएम तेजस्वी को गिफ्ट कर रहे हैं. इसे लेकर हफ्ते भर से बयानबाजी का दौर जारी है.