Tomato: टमाटर की बढ़ी कीमतों ने इस बार देशभर के रोगों को रुलाया है. आपको बता दें कि इसकी बढ़ी कीमत ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. इसकी वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ऐसे में इस बार सरकार की तरफ से आमजनों तक सस्ता टमाटर पहुंचाने का फैसला किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि सरकार अब 15 अगस्त से 50 रुपए किलो की दर से टमाटर बेचने पर विचार कर रही है. हालांकि बाजार में अभी टमाटर की कीमत 70-80 रुपए प्रतिकिलो है. ऐसे में सरकार की तरफ से देशभर में बढ़ी कीमतों को घटाने और इसे नियंत्रित करने को लेकर ये फैसला लिया गया है. 


ये भी पढ़ें- दरभंगा एम्स को लेकर आई नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारी इच्छा है...'


केंद्र सरकार के अंतर्गत आनेवाले उपभोक्ता मामलों के विभाग की तरफ से एनसीसीएफ और नेफेड को 15 अगस्त से टमाटर पचास रुपए किलो की दर से बाजार में बेचने के निर्देश दिए हैं. बता दें एनसीसीएफ और नेफेड ने अभी तक कपल 15 लाख किलो टमाटर की खरीददारी की है. 


वहीं आपको बता दें कि एनसीसीएफ और नेफेड की तरफ से खुदरा टमाटर की बिक्री भी शुरू की गई है. दिल्ली,एनसीआर, राजस्थान, यूपी और बिहार में इन टमाटरों को बेचा गया है. इसकी बिकवाली की शुरुआती कीमत 90 रुपए प्रति किलो था जो घटकर 80 रुपए और फिर 70 रुपए प्रति किलो पर खरीदा जाने लगा. 


एनसीसीएफ की मानें तो सस्ते टमाटर को सबसे ज्यादा 12 अगस्त को खरीदा गया. इस एक दिन में 36,500 किलो टमाटर की बिक्री दिल्ली में हुई. बता दें कि सरकारी दखल के बाद से टमाटर की कीमतों में अब गिरावट देखी जा रही है. जबकि पहले यहीं टमाटर की कीमत 300 रुपए किलो तक पहुंत गई थी. इसके बाद 11 जुलाई से सरकार ने इन कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए इसे एनसीसीएफ द्वारा रियायती दर पर बाजार में उपलब्ध कराना शुरू किया.