Patna: Corona in Bihar: बिहार सरकार इस समय कोविड 19 के नए वैरिएंट BF.7 के बढ़ते मामलों को सतर्क है. इसी बीच आज बोधगया में आज दो और विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं. बोधगया एयरपोर्ट पर आज जांच के क्रम में एक बैंकॉक और एक ताइवान के पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गया में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले 


गया में इस समय कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18 हो गई है. 18 संक्रमित मरीज में 13 संक्रमित व्यक्ति विदेशी पर्यटक है जो बोधगया एयरपोर्ट पर जांच के क्रम में संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा इससे पहले गया से 90 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड में 5 व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे. 


बिहार सरकार ने मांगी है केंद्र से मदद 


प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर CM नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हम इसको लेका सतर्क हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने इसको लेकर केंद्र सरकार से भी मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है. ऐसे में केंद्र सरकार को राज्यों में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था की और ध्यान देना चाहिये.


उन्होंने आगे कहा कि राज्य में पहले कोरोना के मामले शून्य हो गए थे. लेकिन हाल में ही बाहर से आए लोगों की वजह से राज्य में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क हैं. राज्य में कोरोना के मरीजों के इलाज को  लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर अस्पताल में व्यवस्था कर दी गई.