मोकामा में 2 शिक्षकों की मौत, दो गाड़ियों की हो गई थी टक्कर
Mokama Road Accident: बिहार के मोकामा में एक भीषण सकड़ हादसा हो गया. इस हादसे में दो बाइक सवार शिक्षकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है दो गाड़ियों कि आमने सामने की टक्कर हो गई थी.
Mokama Road Accident News: मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर दो वाहनों की टक्कर में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मोर गांव के पास हुआ. हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों शिक्षक बाइक से पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गवाश शेखपुरा और हाफिजपुर करमौर प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे.
राजेश कुमार और देवनंदन यादव की मौके पर ही मौत
फोरलेन पर तेज गति से झारखंड से पटना जा रही इनोवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था था कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे में बाइक सवार दोनों शिक्षक मोर निवासी राजेश कुमार और बरहपुर के देवनंदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच आया था करवा चौथ वाला ट्विस्ट! व्रत का Video अब Viral
मोर और बरहपुर गांव में चारों तरफ मातम पसरा
हादसे की सूचना पाकर मोकामा और घोसवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे के बाद मोर और बरहपुर गांव में चारों तरफ मातम पसरा है.
रिपोर्ट: चंदन राय
यह भी पढ़ें:पवन सिंह को पहली नजर में हुआ प्यार, आस्था सिंह के पड़े पीछे!
यह भी पढ़ें:'समझ जाइए हालत क्या है?' पप्पू यादव को मिली धमकी पर मीसा भारती का रिएक्शन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!