UPSC Result 2022: यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट मंगलवार (23 मई) को जारी कर दिया गया है. सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर से बिहार के छात्रों ने अपना जलवा दिखाया है. इस बार यूपीएससी में बिहार के 30 अभ्यार्थी सफल हुए हैं. 3 साल बाद फिर से किसी बिहारी ने पहला स्थान हासिल किया है. टॉप 2 कैंडिडेट लड़कियां हैं और दोनों बिहार की रहने वाली हैं. इससे पहले 2020 में बिहार के कटिहार के निवासी शुभम ने टॉप किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस बार टॉप-20 में कई बिहारी शामिल हैं. यूपीएससी में पहला स्थान लाने वाली इशिता किशोर बिहार से हैं. सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया का ताल्लुक बिहार के बक्सर से है. पटना के रहने वाले राहुल को 10वां स्थान मिला तो अररिया के अविनाश कुमार 17वें नंबर पर हैं. बिहार के जबरदस्त प्रदर्शन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश हैं. उन्होंने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है. 


मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में टॉप-4 में लड़कियां ही रहीं हैं. टॉपर इशिता किशोर और सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया को विशेष शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया है. देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.


ये भी पढ़ें- JAC Result 2023: घर का काम करके परीक्षा देने जाती थी इंटर साइंस स्टेट टॉपर दिव्या, जानें क्या है संघर्ष की कहानी


बिहार के सफल कैंडिडेट के नाम और रैंक


  1. इशिता किशोर (पटना) 01

  2. गरिमा लोहिया, (बक्सर) 02

  3. राहुल श्रीवास्तव (पटना) 10

  4. अविनाश कुमार (अररिया) 17

  5. संदीप (मधुबनी) 24

  6. शुभम (मधुबनी) 41

  7. तुषार कुमार (भागलपुर) 44

  8. आदित्य पांडेय (पटना) 48 उत्कर्ष उज्जवल (पटना) 68

  9. निर्मल कुमार (सिमरी बख्तियारपुर) 82

  10. प्रिंस कुमार (शिवहर) 89

  11. मनीष भारद्वाज () 114

  12. अनन्या समैयर (पटना) 115

  13. मयंक माधव (पटना) 119

  14. कुमार सुशांत (सुपौल) 122

  15. प्रीति कुमारी (पटना) 130 

  16. हर्ष पराशर (कटिहार) 143 

  17. आकांक्षा आनंद (पटना) 205 

  18. शशि शर्मा (जहानाबाद) 240 

  19. अंकुर कुमार (पटना) 257 

  20. दीक्षा राज (बक्सर) 324 

  21. अक्षिता निधि (भोजपुर) 421 

  22. कुमारी सौम्या (अरवल) 502 

  23. राहुल कुमार (पटना) 582 

  24. अपूर्वा रस्तोगी (नालंदा) 604 

  25. प्रेम कुमार (औरंगाबाद) 677 

  26. संदीप कुमार (गया) 697 

  27. शशांक पांडेय (आरा) 809